Team India achieves this milestone for the first time in 85 years. In this match a batsman scored double century in the first innings of the Nagpur Test match against Sri Lanka and three batsmen to score a century. The Indian team had never been able to do such a thing before. Watch this video for more details.
टीम इंडिया ने रविवार को नागपुर में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में कई इतिहास रचे । टीम इंडिया ने अपने 85 वर्षों के टेस्ट इतिहास में एक कारनामा पहली बार किया। आपको बता दें की भारत की तरफ से श्रीलंका के खिलाफ नागपुर टेस्ट मैच की पहली पारी में एक बल्लेबाज ने दोहरा और तीन बल्लेबाजों ने शतक जड़े, ऐसा करिश्मा भारतीय टीम इससे पहले कभी भी नहीं कर पाई थी। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |